CCMB

सीएसआईआर - कोशिकीय एवं आणविक जीवविज्ञान केन्द्र
वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद

भारत का नवप्रवर्तन इंजन

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार

हिन्दी जिज्ञासा

  1. Home
  2. /
  3. आउटरीच कार्यक्रम
  4. /
  5. हिन्दी जिज्ञासा

जलवायु परिवर्तन संबंधी चुनौती

जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर हम युवा छात्रों, शिक्षकों और विशेषज्ञों को एक साथ लाना चाह्ते है। जलवायु परिवर्तन चुनौती 2.0 का विवरण । देखने के लिए,

क्षेत्रीय भाषाओं में विज्ञान

सीसीएमबी द्वारा हिंदी में वार्षिक वैज्ञानिक पत्रिका ‘जिज्ञासा’ प्रकाशित की जाती है –जिसमें वैज्ञानिक समुदाय के बीच चल रहे शोधों और समाज के प्रासंगिक वर्तमान विषयों को शामिल किया जाता है। पिछले वर्ष की पत्रिका का विषय ‘ओमिक्स के बीस वर्ष’ था, और इस पत्रिका ने कोशिकाओं के आणविक जीव विज्ञान के बड़े स्तर पर चल रहे शोधों पर वैज्ञानिक समुदायों के प्रयासों पर प्रकाश डाला था।

 

इसके अलावा, हम अन्य क्षेत्रीय विज्ञान पत्रिकाओं/विज्ञान संचार संगठनों के लेखों में सहयोग करते हैं। पश्चिम बंगाल के बिग्यान और मणिपुर के रेडियो लोकतक में हमने पहले से कहीं ज्यादा सहयोग दिया है।

Notifications
close slider