CCMB

सीएसआईआर - कोशिकीय एवं आणविक जीवविज्ञान केन्द्र
वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद

भारत का नवप्रवर्तन इंजन

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार

अभिगम्यता कथन

  1. Home
  2. /
  3. अभिगम्यता कथन

हम यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि सीसीएमबी की वेबसाइट सभी उपयोगकर्ताओं के लिए सुलभ हो, भले ही उनके द्वारा किसी भी उपकरण,तकनीकी या क्षमता का उपयोग किया जा रहा हो। इस वेबसाइट की पहुँच अधिक से अधिक लोगों तक हो और अधिक से अधिक लोग इसका प्रयोग कर सके, इसी उद्देश्य से यह वेबसाइट बनाया गया है। परिणामस्वरूप इस वेबसाइट को विभिन्न प्रकार के उपकरणों जैसे डेस्कटॉप/लैपटॉप कंप्यूटर, वेब-एनेबल मोबाइल उपकरणों आदि के माध्यम से देखा जा सकता है।

 

हमारा यह पूर्ण प्रयास रहा है कि स्क्रीन रीडर और स्क्रीन मैग्निफायर जैसी सहायक तकनीकों की मदद से इस वेबसाइट की सभी जानकारी दृष्टिबंधित लोगों तक आसानी से पहुँच सके।

हमारा लक्ष्य मानकों के अनुरूप होना, व्यापक डिज़ाइन और उपयोगिता के सिद्धांतों का पालन करना है, जिससे कि, इस वेबसाइट पर आने वाले सभी परिदर्शकों को संपूर्ण जानकारी प्रदान की जा सके।

यह वेबसाइट भारत सरकार की वेबसाइटों के लिए निर्धारित दिशानिर्देशों का पूर्ण अनुपालन करते हुए एक्सएचटीएमएल 1.0 ट्रांजिशनल का उपयोग करके डिज़ाइन की गयी है और वर्ल्ड वाइड वेब कंसोर्टियम (डब्ल्यू 3 सी) द्वारा निर्धारित वेब कंटेंट एक्सेसिबिलिटी गाइडलाइंस (डब्ल्यूसीएजी) 2.0 के स्तर ए का भी अनुपालन करती है। वेबसाइट में उपलब्ध जानकारी का एक हिस्सा बाहरी वेबसाइटों के लिंक के माध्यम से भी उपलब्ध कराया जाता है। बाहरी वेबसाइटों का रखरखाव संबंधित विभागों द्वारा किया जाता है जो इन साइटों को सुलभ बनाने का काम करते हैं।

सीसीएमबी अपनी वेबसाइट दिव्यांगो तक सुलभ बनाने की दिशा में काम कर रहा है, हालांकि वर्तमान में पोर्टेबल दस्तावेज़ प्रारूप (पीडीएफ) फाइलें प्राप्य नहीं हैं। इसके अलावा, हिंदी भाषा में दी गई जानकारी भी सुलभ नहीं है।

यदि आपके पास वेबसाइट की उपलब्धता या अभिगम्यता के संबंध में कोई समस्या या सुझाव है, तो कृपया हमें लिख कर बताएँ ताकि हम इस दिशा में सही प्रयास कर सकें। अपनी पूर्ण जानकारी के साथ हमें समस्या की प्रकृति के बारे में बताएँ ।

Notifications
close slider