CCMB

सीएसआईआर - कोशिकीय एवं आणविक जीवविज्ञान केन्द्र
वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद

भारत का नवप्रवर्तन इंजन

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार

युवा इनोवेटर्स प्रोग्राम (YIP)

  1. Home
  2. /
  3. आउटरीच कार्यक्रम
  4. /
  5. युवा इनोवेटर्स प्रोग्राम (YIP)

सीसीएमबी निरंतर 07 सालों से, और अभी भी, YIP स्कूली छात्रों को यहाँ वैज्ञानिकों के साथ एक सुनहरा और अर्थपूर्ण समय बिताने के लिए एक सार्थक मंच प्रदान करता है। हैदराबाद के स्कूलों के साथ-साथ आसपास के जिलों के लगभग 200 इच्छुक छात्रों में से, शीर्ष 10% स्क्रीनिंग टेस्ट के आधार पर, 2-सप्ताह के कार्यक्रम के लिए चुने जाते है। इस अवधि के दौरान, छात्र युवा और वरिष्ठ वैज्ञानिकों के साथ समान रूप से बातचीत और चर्चा करते हैं। छात्रों को वैज्ञानिकों से प्रेरणादायी और वैज्ञानिक कार्य प्रणालियों और कार्यकलापों को समझने के लिए गहन विचार-विमर्श का समय और सुअवसर मिलता है। साथ ही उन्हें अपने हाथों से प्रयोग करने का सुअवसर भी दिया जाता है जिससे कि विज्ञान के क्षेत्र में वे हाथ आजमा सकें । अब हम उन्हें विज्ञान के विषय में नए तरीके से सोचने और लिखने के लिए प्रोत्साहित करते हैं, सीसीएमबी के पारिस्थितिकविदो, वन्य जीव वैज्ञानिकों, सूक्ष्मजीव विज्ञान विशेषज्ञों के साथ चर्चा करते हुए हम उन्हें काल्पनिक कथा लेखन, जलवायु परिवर्तन एवं एंटीबायोटिक प्रतिरोधक क्षमताओं पर विचार करने और लिखने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।


वर्षों से, प्रतिभागियों के माता-पिता और शिक्षक हमें देश भर के विभिन्न सामाजिक-आर्थिक परिप्रेक्ष्य में इसी तरह की पहल करने का सुझाव देते रहे है। अध्यापकों ने बताया है कि अक्सर युवा इनोवेटर्स प्रोग्राम(YIP) कार्यक्रम मे भाग लेने के बाद उनके छात्रों की रुचि जीव विज्ञान में होने वाली शोध क्रियाओं के प्रति बढ़ जाती है। वे कहते हैं कि ऐसे कार्यक्रम से उनके आस-पास के जीवन की सुंदरता को देख कर छात्रों की जीव विज्ञान के प्रति रुचि भी बढ़ी, और नजरिया भी बदला है।

Notifications
close slider