CCMB

सीएसआईआर - कोशिकीय एवं आणविक जीवविज्ञान केन्द्र
वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद

भारत का नवप्रवर्तन इंजन

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार

पुरस्‍कार व सम्‍मान

  1. Home
  2. /
  3. पुरस्‍कार व सम्‍मान

वर्षों से सीसीएमबी द्वारा समाज की भलाई के लिए किए गए कठिन शोधों व प्रौद्योगिकी विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के लिए पुरस्कार दिए जाते हैं ।

  • सीसीएमबी को यूनेस्को के ग्लोबलनेटवर्कऑफमॉलिक्यूलरएण्डसेलबायोलॉजी द्वारा एक उत्कृष्ट केन्द्र के रूप में चयनित किया गया है ।
  • सीसीएमबी को थर्डवर्ल्डअकादमीऑफसाईंसेज (TWAS), इटलीद्वारा शोध एवं प्रशिक्षण के लिए उत्कृष्ट दक्षिणी केन्द्र का दर्जा प्रदान किया गया है ।
  • सीसीएमबी को विज्ञानतथाप्रौद्योगिकीकेक्षेत्रमेंमहत्वपूर्ण उपलब्धियों के लिए फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (FICCI) द्वारा पुरस्कृत किया जा चुका है ।
  • सीसीएमबी को आईसीआईसीआई लिमिटेड (ICICI Ltd.) एवं आंध्रप्रदेश सरकार, हैदराबाद द्वारा संयुक्त रूप से शुरू किए गए आईसीआईसीआईनॉलेजपार्ककीसदस्यताप्राप्त है
  • बायोइन्फॉर्मेटिक्स की उन्नति के लिए सीसीएमबी को एक अंतर्राष्ट्रीय वेबसाइट एपीबायोनेट (AP Bionet) कीसदस्यताप्राप्त है ।
  • सामान्य प्रजातियों की जाँच और पहचान को विकसित करने के लिए सीएसआईआर प्रौद्योगिकी पुरस्कार ।
  • प्रोटीन की अधिकता दर्शाने के लिए साल्ट इन्ड्यूसिबल वेक्टर विकसित करने पर सीएसआईआर टेक्नोलॉजी अवार्ड।
  • ट्रांसजेनेसिक ड्रोसोफिला प्रणाली में कैंसर विरोधी कारक की जाँच और पुष्टि के लिए सीएसआईआर प्रौद्योगिकी पुरस्कार ।
  • ग्रामीण विकास हेतु एस एंड टी नवप्रवर्तन के लिए सीएसआईआर अवार्ड
  • बायोटेक उत्पाद और विकासात्मक प्रकिया और व्यवसायिक पुरस्कार-2016’ उन्नत किस्म के सांबा मसूरी चावल की संवर्धन और विस्तार के लिए जैव प्रौद्योगिकी विभाग, नयी दिल्ली द्वारा भारतीय चावल अनुसंधान संस्थान के साथ संयुक्त रूप से ।
Notifications
close slider