CCMB

सीएसआईआर - कोशिकीय एवं आणविक जीवविज्ञान केन्द्र
वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद

भारत का नवप्रवर्तन इंजन

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार

छात्रावास

सीसीएमबी परिसर के अभिज्ञान छात्रावास में 96 एकल कमरे और 5 डॉर्म रूम ईकाइयाँ शामिल हैं। सभी पीएचडी छात्रों को एकल कमरा आबंटित किया गया हैजिसके साथ बाथरूमरसोई और बालकनी है। प्रत्येक कमरे में एक चारपाईएक टेबल यूनिट और एक अलमारी की सुविधा दी गयी है। इस छात्रावास के डॉर्म रूम में एक साथ 04 लोग रह सकते हैं। यह अतिथियों और आगंतुक शोधार्थियों के लिए है। हॉस्टल में एक सामान्य कमरा है जिसमें सेटलाइट कनेक्शन के साथ एक फ्लैट स्क्रीन टीवी की सुविधा दी गयी है। पूरे छात्रावास में वाईफाई की सुविधा है। प्रत्येक मंजिल में एक वाटर कूलर है। अभिज्ञान में 24 घंटे की सुरक्षा के साथ गर्म और ठंडे पानी की 24 घंटे की सप्लाई है, और साथ ही सभी निवासियों के लिए 4 स्वचालित वाशिंग मशीन की व्यवस्था दी गयी है।

Notifications
close slider